Advertisement
Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari 2023: रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को भेजें ये प्यारी शयरियाँ, बंधन को बनायेँ और मजबूत

Raksha Bandhan Shayari 2023: रक्षाबंधन के इस पवित्र मोके पर में आप सभी दोस्तों के साथ रक्षाबंधन पर शायरी और पोएम लेकर आया हूँ जिसको आप कॉपी करके अपने प्यारे भाई और अपनी प्यारी बहन के साथ शेयर कर सको.

रक्षाबंधन कब है?

30 अगस्त, 2023 के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा| इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बाँधती है और अपने भाई से अपनी रक्षा करने को कहती है| बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा एवम पैसे देते है और उनके चरण स्पष्ट करके उनसे आशीर्वाद लेते है.

जिन लोगो की बहने घर दे दूर रहती है वे अपने भाई को राखी कूरियर करके भिजवा देती है.

सभी भाई बहन के लिए राखी का त्यौहार बहुत ही पवित्र त्यौहार है. अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़े: रक्षाबंधन त्यौहार का महत्व एवम पूजाविधि.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए Sweet Raksha Bandhan Hindi Quotes लेकर आये है जोकि आपको बहुत पसंद आएंगे.

तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए रक्षाबंधन पर शायरी डाउनलोड करते है और उसको अपने स्वीट भाई बहन के साथ शेयर करते है.

रक्षाबंधन पर शायरी और कविता मेरे प्यारे भाई बहन के लिए

नोट:- आपके नर्म निवेदन है कि इन सारी विशेस को पढने के बाद हमको कमेंट करके जरुर बताए कि आपको यह शायरी कैसी लगी और अगर आप अपनी भाई और बहन के लिए कुछ कहना चाहते हो तो वोभी आप कमेन्ट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हो.

आर्टिकल पसंद आने पर इसको फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें 🙂

grammarly
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश मेरी प्यारी बहन और भई के लिए
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश मेरी प्यारी बहन और भई के लिए

Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

रक्षाबंधन पर शायरी

याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।
|| रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये ||

Best Shayari for Raksha Bandhan in Hindi

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो..!
To my extremely lovable (but कंजूस ) brother…
Just kidding as always.

|| Happy Raksha Bandhan Bhaiya ||

Rakshan Bandhan Wishes in Hindi Font

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।

Rakhi Quotes in Hindi

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता

रक्षाबंधन शायरी 2023

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

Rakhi Shayari in Hindi

आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…
|| शुभ राखी ||

Raksha Bandhan Ki Shayari Bhai Behan Ka Pyar

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरे भैया है...
.
.
I_Love_You
.
हैप्पी रक्षा बंधन भाई :)

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश मेरी प्यारी बहन और भाई के लिए

दोस्तों आपको उपर दिए गये रक्षाबंधन शायरी कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और अगर आपको शायरी पसंद आई तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले! 🙂

तो चलिए यहाँ कुछ और Happy Raksha Bandhan Shayari 2023 है जो आपको बहुत पसंद आएंगे. तो आईये दोस्तों शुभ संदेश को पढ़ना प्रारंभ करते है.

Happy Raksha Bandhan Images
Raksha Bandhan Images

Raksha Bandhan Images in Hindi Shayari

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार!

Rakhi Shayari Bhai Ke Liye

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन!

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये!

Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi

भाई बहन के अनमोल रिश्तों
का यह त्यौहार
रक्षाबंधन
दिल से मुबारक हो!

Raksha Bandhan Hindi SMS

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

Shayari for Brother on Raksha Bandhan in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

मुझे उम्मीद है की यहाँ पर जितनी भी रक्षाबंधन पर शायरी है आपको पसंद आयी होगी. अगर आपको और भी विशेस और कोट्स कॉपी करने के तो आप भाई बहन कोट्स ओन रक्षाबंधन 2023 पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हो.

Hindi Poem on Rakhi Festival (राखी)

अब में आपके साथ रक्षा बंधन पर कविता शेयर करने जा रहा हूँ जिसका शीर्षक है: राखी

Poem on Raksha Bandhan in Hindi for Brother

आज बहन ने बड़े प्रेम से
रंग बिरंगा चोंक बनाया
इसके बाद चोंक के उपर
अपने भैया को बैठाया

रंग बिरंगी राखी बाँधी
फिर सुंदर सा तिलक लगाया
गोल-गोल रसगुल्ला खाकर
भैया मन ही मन मुस्काया

थाल सजाकर दीप जलाकर
भैया की आरती उतारी
मन ही मन में कहती बहना
भैया रखना लाज हमारी

करना सदा बहन की रक्षा
भैया तुमको समझाता है
कच्चे धागों का ये बंधन
रक्षा बंधन कहलाता है...

भारत के और भी बेहतरीन त्यौहार

मेरे प्यारे दोस्तों, आपको रक्षाबंधन पर शायरी कैसी लगी हमको कमेंट करके जरुर बताये और कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ शेयर करें. भाई बहन के इस आर्टिकल को जितना हो सके सोशल मीडिया पर उतना शेयर करे जिससे और भी लोग अपने भाई बहन के लिए कोट्स और पोएम कॉपी कर सके. 🙂 हैप्पी रक्षाबंधन!

Similar Posts

13 Comments

  1. बहुत अच्छी शायरी है सर. बहन से दूर होकर भी ऐसा लग रहा हो की वो पगली मेरे आस पास है।
    Very heart touching shayari

  2. रक्षा बंधन की इस कमाल की शायरी की जानकारी देने के लिए आपका धन्यबाद
    हैप्पी रक्षा बंधन

  3. चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
    सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
    भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
    मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।।happy raksha bandhanhttps://yourhindi.com/rakshabandhan-whatsapp-status/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *