Advertisement

2020 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, शायरी, स्टेटस, विशेस

श्रावणी के मुख्य त्यौहार रक्षाबंधन की ख़ुशी में आज मै आप सभी के साथ Raksha Bandhan Wishes in Hindi Language में शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने प्रिय भाई और अपनी प्यारी बहन के साथ सोशल मीडिया के मध्यम से शेयर कर सको.

जैसा की हम सभी जानते हैं कि रक्षाबन्धन एक हिन्दू व जैन त्योहार है (अर्थात रक्षाबंधन को हिन्दू और जैन दोनों धर्म के लोग मनाते हैं) जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

रक्षाबन्धन के त्यौहार में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है| हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बाँधते समय कर्मकाण्डी पण्डित या आचार्य संस्कृत में एक श्लोक का उच्चारण करते हैं, जिसमें रक्षाबन्धन का सम्बन्ध राजा बलि से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है.

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

इस श्लोक का हिन्दी भावार्थ है- “जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बाँधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुझे बाँधता हूँ। हे रक्षे (राखी)! तुम अडिग रहना (तू अपने संकल्प से कभी भी विचलित न हो।)”

रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतिक है और इस दिन सभी लडकियाँ अपने प्रिय भाई की कलाई में रक्षासूत्र बाँधती है और उनको मिठाई खिलाती है, बदले में भाई अपनी बहन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते है और उनकी हिफ़ाजत करने का वचन देते है.

जीन लडकियों का कोई भाई नहीं होता है वो आस पड़ोस के लड़के या फिर अपने रिश्तेदारों के लड़के को राखी बाँध रक्षाबंधन के इस त्यौहार को मनाती है और इस तरह से इस दिन किसी भी भाई की कलाई खाली नहीं रहती है.

मुझे यकीन है की इस लेख में आप जितने में Raksha Bandhan Hindi Quotes पढोगे उनको आप अपने भाई या बहन के साथ सोशल मीडिया से शेयर ज़रूर करोगे क्यूंकि इन रक्षाबंधन कोट्स को पढ़ के यक़ीनन ही आपको आपकी बहन – भाई के साथ बिताए हुए वो बचपन के पल याद आ जायेंगे| तो चलिए रक्षाबंधन शायरी के इस लेख को पढ़ना शुरू करते हैं.

जरुर पढ़े : Raksha Bandhan Essay in Hindi For School Students 1100+ Words

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Rakhi Wishes in Hindi

grammarly

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!

Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!


Raksha Bandhan Wishes in Hindi

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!


Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnaye

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।


Rakhi Wishes for Brother in Hindi

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा...

Raksha Bandhan SMS in Hindi for Brothers

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।


रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…


Raksha Bandhan SMS in Hindi for Brothers

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020


Raksha Bandhan SMS Hindi

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…


राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह...
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष...
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा


Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi For Sister

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi For Sister

1. “यह लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।”

2. “वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार. रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”

#3. “कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है, इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”

#4. “सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है, राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।”

#5. “खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”

#6. मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना, हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना. राखी की शुभ कामनायें|

#7. “चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार। रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

#8. मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया|

#9. सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|

#10. उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’ पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन|

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi For Brother

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi For Brother

#11. रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी, बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|

#12. राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार|

#13. मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है। मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस|

#14. अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो। यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है। मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।’

#15. एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की सुविधा हो सकती है, जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी’

#16. फूलों का तारों का सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है; सारी उमर हमें संग रहना है; रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

#17. “अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे तो कृपया उसे ना ले, उसमे राखी हो सकती है, आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है ।”

#18. “रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई खुशियों की सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें, बहन और भाई. रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”

#19. “अगर रक्षा बंधन पर लड़की किसी को भी भाई बना सकती है, तो फिर करवा चौथ पर पति क्यों नहीं बनाती? सभी इस Message को आग की तरह फैला दो, हमे इंसाफ चाहिए ।”

#20. “याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना ।”

#21. कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

Rakhi Wishes For Brother and Sister in Hindi Font

Rakhi Wishes For Brother and Sister in Hindi Font

#22. होली colorfull होती है , दिवाली lightfull होती है और राखी है जो powerfull relationship होती है.. happy raakhi

#23. याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना , यही होता है भाई – बहन का प्यार , और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार।

#24. रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा , चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में … Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!

#25. ये लम्हा कुछ ख़ास है , बहन के हाथों में भाई का हाथ है , ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है , तेरे सकून की खातिर मेरी बहना , तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|

#26. आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan in Hindi

#27. चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार , जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार

#28. साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार , Happy Raksha Bandhan to all !!

#29. राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो , बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “

#30. बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!@

#31. सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो। बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

2020 में रक्षाबंधन कब है? राखी कब आ रही है?

इस वर्ष 2020 में रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा।

राखी बांधने का मुहूर्त

राखी के दिन भद्रा समय का विशेष ख्याल रखा जाता है, धार्मिक मान्यताएं यह कहती है कि जब भी कोई शुभ कार्य संपन्न होता है तो उस दौरान भद्रा का त्याग होना चाहिए। इसलिए इस राखी भी भद्रा के समाप्त होने के बाद ही राखी बांधना शुभ माना जाता है।

राखी शुभ मुहूर्त
09:27:30 से 21:17:03 तक

अवधि

11 घंटे 49 मिनट

रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त

13:47:39 से 16:28:56 तक

रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त

19:10:14 से 21:17:03 तक
रक्षाबंधन से जुड़ी कथाएं

साथियों, रक्षाबंधन तो हम प्रतिवर्ष मनाते है लेकिन रक्षाबंधन मनाने के पीछे कुछ कथाएं प्रसिद्ध है। आइए उनमें से एक कथा का अध्ययन करते हैं।

मान्यताओं के अनुसार एक बार भगवान कृष्ण के हाथ की तर्जनी उंगली कट गई और उनके हाथों से रक्त बहने लगा। इस बीच द्रोपदी ने कृष्ण भगवान की इस दशा को देखते हुए रक्त को बहने से रोकने के लिए फटाफट से अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़ कर उसे भगवान कृष्ण के हाथ में लगी चोट पर बांध दिया। द्रोपदी के भगवान कृष्ण के प्रति इस उदारता से भगवान कृष्ण ने द्रोपदी को यह वचन दिया कि वह हमेशा उनकी रक्षा करेंगे और जिस दिन यह घटना हुई वह दिन श्रावण पूर्णिमा था।

अतः जब महाभारत के युद्ध के समय दुसाशन द्वारा द्रोपदी का चीर हरण करने का प्रयास किया गया। तो उस समय भगवान कृष्ण ने वहां आकर उनकी लाज बचाई तभी से मान्यता है कि हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार के दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती आई एवं भाई अपनी बहन की उम्र भर रक्षा का वचन देते हैं। इसके अलावा धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन मां लक्ष्मी ने सम्राट बाली की कलाई पर राखी बांधी थी।

इसके अलावा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एक बार देवताओं और असुरों के बीच भयंकर युद्ध चला। परंतु इस युद्ध में देवताओं को असुरों ने परास्त कर दिया और तभी देव गुरु बृहस्पति के कहने पर इंद्र की पत्नी शचि मने श्रवण मास की पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर अपने पति को रक्षा सूत्र बांधा और इस रक्षा सूत्र का प्रभाव यह हुआ कि युद्ध में देवता फिर से विजई हो गए।

रक्षाबंधन 2020 रक्षा सूत्र मंत्र

जिस तरह विधि विधान के साथ पूजा में मंत्रों का जाप किया जाता है। उसी प्रकार रक्षा बंधन के इस पावन पर्व में जब बहन भाई के हाथों में राखी बांधती है, तो मंत्रों का जाप विशेष फलदाई माना जाता है। अगर राखी बांधते हुए बहन रक्षा सूत्र पढ़ती हैं तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। और इस रक्षा सूत्र का वर्णन महाभारत में भी देखने को मिलता है।

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

Raksha Bandhan Wishes in Hindi का यह शानदार लेख अब यही पर समाप्त होता है और मुझे यकीन है कि यहां पर जितनी भी शायरी, रक्षाबंधन विशेस और कोट्स है आपको बहुत पसंद आये होंगे। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें.

राखी का त्यौहार ⇓

रक्षाबंधन पर निबंध (भाई-बहन का पवित्र त्यौहार)

मेरे प्यारे भाई बहन के लिए राखी पर कविता

1 thought on “2020 रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, शायरी, स्टेटस, विशेस”

Leave a Comment

close