Advertisement
सपनों के मतलब का रहस्य

सपनो का अर्थ – जानिए क्या है इसके पीछे का रहस्य !

सपने तो हम सभी को जरूर आते है लेकिन आपको पता है इन सपनो का अर्थ भी होता है ?

कभी कभी तो ऐसा होता है की हम दिन भर जो सोचते है, देखते है वही हम अपने सपनो में देखते है| लेकिन कभी कभी ऐसा है की कोई मुसीबत आने वाली हो तो वह बता कर तो आएगी नहीं लेकिन संदेह जरूर हो जाता है की कुछ होने वाला है.

तो हमको सपने में ऐसा कुछ दिख जाता है जिसका अनुमान लगाकर हम समझ जाते है की कुछ होने वाला है या नहीं|

कभी कभी जब कुछ अच्छा होने वाला होता है तो उसका भी संदेह हमे सोने के द्वारा हो ही जाता है|

सपना देखना आम बात है लेकिन इसके अर्थ बड़े बड़े हो सकते है|

कभी कभी तो ऐसा होता है की जब हमारे कुछ ग्रह ख़राब होते है अर्थार्त सही जगह ना बैठे हुए हो तो भी हम सोते समय सपने देखते है.

जिन व्यक्तियों का चन्द्रमा ख़राब होता है वो अधिकतर सपने देखते है| तो चलिये जानते है की हम जो सपने देखते है इनका क्या अर्थ है और क्या नहीं.

सपनो का अर्थ – सपनों का मतलब

सपनो का अर्थ हिंदी में

grammarly

सपनों का मतलब जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े और यदि आपको कोई रहस्य पता है तो कमेंट के माध्यम से अपनी बात हमारे साथ शेयर करें.

सपने में कुत्ते को देखना

अगर आप सपने में कुत्ते को देखते है तो यह शुभ संकेत है| आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है.

बिच्छू देखना – सपनों का रहस्य

अगर आपको सपने में बिच्छू दिखता है तो यह आपके लिए चिंता जनक विषय है| इसका मतलब जल्दी ही आपको कोई चिंता या परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

सपने में शेर देखना

सपने में शेर देखना एक बहुत अच्छा सपना है| इसका मतलब है की आप अपने शत्रुओं पर विजय पाने वाले है मतलब की आपके शत्रुओं का नाश होने वाला है.

कौआ बोलते हुए दिखना

अगर आपको कोवा बोलते हुए दिखता है तो इसका मतलब है की कोई बहुत बड़ा संकट आने वाला है| आपको कोई बहुत बुरा समाचार मिलने वाला है.

सपने में मोर देखना

सपने में मोर देखने का अर्थ यह है की आपको बहुत खुशियाँ मिलने वाली है| कोई अच्छा समाचार आपको मिलने वाला है.

सपने में उल्लू दिखना

सपने में उल्लू दिखने का मतलब है की कोई दुःख होने वाला है या फिर कोई शोक समाचार मिलने वाला है| सपने में उल्लू का दिखना एक बुरा संकेत है| इसका अर्थ यह भी हो सकता है की घर का कोई व्यक्ति मरने वाला है.

सपने में किला देखना

सपने में किला देखने का मतलब है की आप जल्दी ही किसी कार्य में सफल होने वाले है या फिर जैसे की बोलते है न किला फतेह कर लेना आपके साथ ऐसा ही कुछ होने वाला है.

सपने में न्यायालय देखना

सपने में न्यायालय देखने का मतलब है की आपका अगर किसी से कोई वाद विवाद है तो आप उसमे जितने वाले है अर्थार्त आप झगडे में सफल होने वाले है.

सपने में स्टेशन देखना

सपने में स्टेशन देखने का मतलब है की आप अगर किसी यात्रा पर जाने वाले है तो आपकी यात्रा अच्छी और शुभ बितेगी| साथ ही आपको कोई फायदा भी होगा.

सपने में महल देखना

सपने में महल देखने का मतलब है आपको कष्ट से छुटकारा मिलता है| यदि आपके ऊपर कोई संकट है या आप किसी बीमारी से परेशान है तो उसे आप जल्दी ही छुटकारा पाने वाले है.

सपने में खुद को तैरते हुए देखना

अगर आप सपने में खुद को तैरते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आपकी आयु में वृद्धि हो रही है और आप की उम्र लम्बी है| जल्दी से आपके ऊपर कोई संकट नहीं आएगा.

दरिया में नहाना

अगर आपको खुद को दरिया में नहाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप किसी बड़े रोग या फिर नशे के चक्र में पड़ने वाले है| आपको खुद को सम्भल कर चलना होगा.

सपने में सागर देखना

सपने में सागर देखने का मतलब है की आपको धन लाभ होने वाला है| वैसे भी नीला पानी अगर आप सपने में देखते है तो यह भी धन लाभ का ही संकेत होता है.

सपने में वर्षा देखना

सपने में वर्षा देखने का मतलब है की आपको किसी बात की चिंता होने वाली है आपको कोई दिक्क्त परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

सपने में रेल देखना

अगर आप सोते हुए सपने में रेल देखते है तो यह आपके लिए कष्ट दायक है| अगर आप कही यात्रा पर जाने वाले है तो आप कष्ट करि यात्रा का सामना करने वाले है.

खुद को नाव में बैठे देखना

अगर आप खुद को नाव में बैठे देखते है तो आप पर कोई आरोप लगने वाला है| ऐसे में आप किसी से भी वाद विवाद ना करे और सोच समझ कर चले.

सपने में रथ देखना

सपने में रथ देखने का मतलब है की आपको जल्दी ही एक लम्बी यात्रा के लिए निकलना होगा| यह यात्रा आपके लिए लाभ दायक साबित रहेगी.

सपने में विमान देखना

अगर आप सपने में विमान देखते है तो यह आपके लिए सौभाग्य सूचक होगा| आपके बंद भाग खुल जायेंगे और आपके रुके हुए सभी कार्य भी चल पडेंगे.

सपने में दूकान देखना

अगर आप सपने में दूकान देखते है तो इसका मतलब दो तरह से हो सकता है| एक तो खाली दूकान देखना : खाली दूकान देखने का अर्थ है की आपको व्यापर में कोई नुक्सान होने वाला है और एक भरी हुई दूकान देखना : अगर आप भरी हुई दूकान देखते है तो आपको लाभ होने वाला है.

सपने में नाख़ून काटना

अगर आप सपने में खुद को नाख़ून काटते हुए देखते है तो आपकी बीमारियां दूर होने वाली है| आपको रोग से छुटकारा मिलने वाला है.

सपने में हड्डिया देखना

सपने में हड्डिया देखने का मतलब है की आपका जो भी धन कही रुका हुआ है या फिर कही से नहीं आ रहा है वो आपका धन वापस आने वाला है.

सपने में कटा हुआ सर देखना

अगर आपको आपके सपने में कटा हुआ सर दिखता है तो इसका मतलब है की आपके ऊपर कोई दिक्क्त परेशानी आने वाली है या कोई बुरी सुचना मिलने वाली है.

सपने में दांत गिरना

अगर आपके सपने में दांत गिरते हुए दीखते है तो इसका मतलब है की आपको कोई बड़ा संकट झेलने को मिल सकता है| आप किसी परेशानी में गिरने वाले है.

दोस्तों, आपको भी सपने जरूर आते होंगे| तो इसीलिए आज मैंने आपको सपनो का अर्थ बताया है की आपको इस तरह के सपने आते है तो आप समझ जाए की आपके सपने का क्या मतलब है.

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे और कमेंट के जरिये अपनी बात हमारे साथ शेयर करें|

अन्य पोपुलर लेख ⇓

Similar Posts

3 Comments

  1. हमेशा की तरह बहुत ही अच्छी जानकारी। Share करने के लिए धन्यवाद। 🙂

  2. बहुत ही बढ़िया लिखा है आपने ! ऐसे ही जानकारी देते रहिए

  3. बहुत ही अच्छी जानकारी है आप इतनी अच्छी जानकारी कैसे लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *