दीपावली शायरी जिसको आप फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सको
सबसे पहले आप सभी को हिमांशु ग्रेवाल की तरह से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🙂 आज मै आप सभी के साथ दीपावली शायरी प्रस्तुत करने जा रहा हूँ.
दिवाली भारतीयों का एक बहुत ही प्रमुख त्यौहार है| इस दिन श्री राम, रावण का वध करके माता सीता जी और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापिस लोटे थे.
श्री राम, लक्ष्मण जी और माता सीता के अयोध्या वापिस लोटने की ख़ुशी में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है.
अगर आप विद्यालय में पढ़ते हो और आपके विद्यालय में आपके टीचर ने आपसे दिवाली पर निबंध लिखने को बोला है तो HimanshuGrewal.com पर आपको दीपावली पर निबंध मिल जायेगा जिसको आप याद करके अथवा कॉपी पर लिख कर अपने टीचर को दिखा सकते हो.
निबंध लिखने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हो.
- जानिये क्यों मनाते है हिन्दुओं का मुख्य और प्रिय त्यौहार दिवाली!
- दीपावली का महत्व, अर्थ, पूजा विधि और निबंध
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसको भारत के अलावा अन्य देशों में भी बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है| हर साल दिवाली भिन्न भिन्न तिथि के दिन मनाया जाता है|
आईये जानते है की इस साल दिवाली कब है ?
Diwali Date in India | |
2019 | 27 अक्टूबर, रविवार |
2020 | 14 नवम्बर, शनिवार |
2021 | 4 नवम्बर, गुरुवार |
दिवाली आने से पहले लोग अपने घरों की सफाई करते है और दिवाली के दिन दीयों से अपने घर को सजाते है|
बम पटाके जलाना, मिठाई बाटना, पूजा करना इन सब का भी अलग ही महत्व है.
आज इस लेख के जरिये मै आपके साथ थोड़े बहुत दीवापली शायरी, दीपावली कोट्स और दीवापली विशेस शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने परिवार वालो के साथ और दोस्तों के साथ शेयर कर सको और आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दे सको.
दीपावली शायरी शुभ संदेश हिंदी में
नोट:- आप सभी से निवेदन है की अगर आपको यह दिवाली शायरी पसंद आये तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करें और कमेंट करके सभी को दिवाली की शुभकामनायें दे.
#1. दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
|| हैप्पी दिवाली ||
#2. Happy Diwali Wishes in Hindi with Name
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना ……
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना …
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें …
याद मैं हमारी दीवाली का एक “दिया” जला देना
” दीवाली कि हार्दिक शुभ कामनाएं “
#3. Happy Diwali Messages in Hindi Font
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार|
#4. Diwali Messages For WhatsApp in Hindi
दीयो की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरह खुशियों का मोसम हो|
#5. दीपावली की बधाई शायरी
दीवापली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई
|| शुभ दीवापली ||
#6. शुभ दीपावली शायरी
आप सब को
दीपावली के पर्व की हार्दिक शुभकामनायें|
#7. Diwali Wishes in Hindi Language For WhatsApp
तमाम जहाँ जगमगाया
फिर से त्यौहार रौशनी का आया
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देते बधाइयाँ
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया|
#8. Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi Font
आया है रोशनी का ये त्योहार,
संग लाया हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनो का साथ और प्यार,
इस पवन अवसर पर,
आपको दीवाली का प्यार!!
#9. दीपावली शायरी
इस दिवाली एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से!!
#10. Diwali Quotes in Hindi Fonts
दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||
शुभ दिवाली पर शायरी हिंदी में – शुभ दीपावली बधाई पत्र
मुझे उम्मीद है की ऊपर दी गई दीपावली शायरी आपको अत्यंत पसंद आई होगी और इनको आप अपने परिवार वालो के साथ शेयर करेंगे.
यहाँ पर मै आपके लिए थोड़े बहुत और शुभ दीपावली संदेश शेयर करने जा रहा हूँ जो इस प्रकार है.
#11. Happy Diwali Text SMS in Hindi
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें…
#12. Diwali Greetings Quotes in Hindi
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का….
दिवाली आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
हैप्पी दिवाली..
#13. दीपावली शुभकामना पत्र
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
|| शुभ दीपावली ||
#14. Diwali SMS For Girlfriend in Hindi
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सोगात ले आये..
|| दिवाली की ढेरों शुभकामनायें ||
#15. दिवाली विशेस इन हिंदी
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से…
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से!!
|| आप सभी को दीपावली की ढेरों बधाई ||
#16. दीपावली की बधाई शायरी
दियो की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाको की गूंज से आसमान रोशन हो,
ऐसी आयी झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मोसम हो..
#17. Quotes on Diwali in Hindi Language
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया…
कोई तुमको हमसे पहले ना देदे बधाईया,
इसलिए ये पैगाम ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया…
#18. Best Slogan on Diwali in Hindi
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियाँ लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर
अपने सभी दोस्तों को अपने गले लगाना,
|| हैप्पी दीपावली ||
#19. Short Slogans on Diwali in Hindi
दीपावली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
दुनियाँ उजालो से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का सदा आगमन रहे..
#20. Slogans on Diwali Festival in Hindi
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बौछार करें,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें…
अपने प्रिय मित्र को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखिए
#21.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमसे तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
|| हैप्पी दिवाली ||
#22.
रोशनी भी होगी,
होंगे चिराग भी
आवाज़ भी होगी,
होंगे साज़ भी
पर ना होगी उसकी परछाई,
ना उसकी आहट
बहुत सूनी होगी यह दीवाली
बिन सनम कैसे मिलेगी मुझे राहत!!
#23.
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||
#24.
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए||
#25.
होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो……..
#26.
आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार||
#27.
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार|
#28.
दीप जलाते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जबतक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यू ही दिए की तरह जगमगाते रहे|
#29.
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना||
#30.
ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||
Diwali Ke Liye Best Shayari
दीपावली का पर्व है इतना महत्वपर्ण की अगर हम किसी अपने किसी खास व्यक्ति को SMS करके दीपावली पर्व की बधाई ना दे, तो कई लोग रूठ जाते हैं। तो ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हम आपके साथ कुछ और बेस्ट दीपावली शायरियां साझा करने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस दिवाली दूर बैठे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें सबसे पहले शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
|| दीपावली शायरी || *Best* Diwali Shayari in Hindi
खुशियों की लहर को फैलाते चलो सदा ही तुम मुसकुराते चलो, न रहे अंधेर नफरत का और क्रोध का प्यार का दिया तुम जलाते चलो।
खुशियों से भरे घर तुम्हारा, दुख हमेशा तुमसे दूर रहे… दीपक जलता रहे मन में ज्ञान का, तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे।
होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी, गम का कही नाम नहीं, यह दीपावली लाए आपकी लाइफ में इतनी खुशिया, जिसका कभी अंत ना हो…
तमाम जहां जगमगाया, फिर से रोशनी का त्यौहार दीवाली आया कोई तुमको हमसे पहले ना दे दे बधाई इसलिए यह SMS ये मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया| दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ..
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना जीवन में खुशियों की बहार लाना दुःख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना, सबको गले लगाना आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।
हर दम सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे दीपावली पर हमारी बस यही शुभकामना।
Diwali 2020 Sandesh in Hindi
2020 की दीपावली आने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए कई लोगों को बड़े बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार है क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के हर व्यक्ति के लिए यह त्यौहार अपने आप में विशेष महत्व रखता है। जहां घर के बड़े लोग इस त्यौहार में अपने दोस्तों से, आस पड़ोस में लोगों के हाल चाल पूछ कर दीपावली की शुभकामनाएं देखकर उन्हें बधाइयां देते हैं। दूसरी तरफ बच्चों के लिए यह त्यौहार पटाखे जलाने मिठाईयां खाने शादी के लिए काफी मजेदार होता है।
दीपावली की शुभकामना सन्देश
- 👉 पग पग फूल खिलते रहे, उम्मीद की राहो मे हर मंजिल मिलते रहे, इसी मंगल शुभकामना के साथ आपकी दिवाली खुशियो से भर जाये।
- 👉 दिवाली का त्योहार हमे अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाता है, इसलिए आप इस दिवाली के शुभ अवसर पर स्वयं के जीवन मे प्रकाश फैलाये, और दूसरों के जीवन मे भी खुशिया लाये।
- 👉 श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का विनाश करें, प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर-आंगन सब रौशन हो, इसी कामना के साथ आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali 2020
Diwali Love Shayari For Girlfriend And Boyfriend in Hindi
आप यही चाहते है कि आपका पार्टनर या आपकी गर्लफ्रेंड इस दिवाली आपको भूले ना, अगर आप यह दिवाली खास बनाना चाहते है तो आप उन्हें कोई गिफ्ट देकर तो खुश कर ही सकते हैं। साथ में एक शानदार शायरी भेज कर आपके जीवन में उन का क्या महत्व है यह बता सकते हैं। क्योंकि प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए शायरी एक शानदार माध्यम है आइए नजर डालते है बेस्ट लव शायरिओं पर।
ढलती रात का खुला एहसास है, मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है, तू नहीं है ये पता है मुझे, पर मनन ये कहता है तू यही आस पास है॥
दीवाली हो खुशियां लहरि, या खुसिया हो पीरी पियारी। एक दीया बस हमरे नाम का लाला, अगार तुम्ही यद ऐ हमारी।
दिवाली पर तुम खूब सारी खुशियां मनाना मेरी कोई बात बुरी लग जाए तो उसे दिल से ना लगाना हमें इंतजार रहेगा तुम्हारे आने का आकर बस साथ में एक दिया जला देना।
दीपावली की शाम मुझे तेरा इंतजार रहेगा तुमसे मिलने के लिए दिल बेकरार रहेगा। देख लें एक बार तुम्हें बस तभी दीपावली का त्यौहार मेरे लिए एक त्यौहार होगा।
दीपावली की रंगोली की तरह भर जाए रंग तुम्हारी जिंदगी में रोशनी होती है दीपावली पर जितनी उतनी खुशियां आ जाए तुम्हारे जीवन में।
दीपावली पर शेर शायरी
हमें आशा है ऊपर की शायरियां अब तक आपको पसंद आई होंगी और अब हम आपके साथ कुछ ऐसी ही हिंदी की अन्य लाजवाब शायरियां शेयर कर रहे है जिन्हें आप 2020 दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा खास लोगों को शेयर करके उन्हें इस त्यौहार की बहुत-बहुत बधाइयां दे सकते हैं।
दीपक जलते जगमगाते रहे हम आपको और हम आपको याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे आप सभी को दीपावली मुबारक
दिवाली एक पर्व है खुशियों का उजालो का, मां लक्ष्मी के आने का इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो इसी wish के साथ आपको "हैप्पी दिवाली”
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामना करे स्वीकार शुभ दीपवाली
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा अपार धन की बौछार ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
अन्य भारतीय त्यौहार 🙂 ⇓
- क्यों मनाया जाता है विजयादशमी का यह त्यौहार? / दशहरा
- देवों के देव महादेव (महाशिवरात्रि का महत्व और पूजाविधि)
- नवरात्रि का महत्व, पूजन विधि और नौ देवियों की रहस्मय जानकारी
- मकर संक्रांति क्यों मनाते है क्या है इसके पीछे का सच
यहां पर जितनी भी दीपावली शायरी है इनको आप अपने सभी दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर जरुर करें| आपकी दिवाली शुभ हो, आपको और आपके परिवार वालो को हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से दिवाली की ढ़ेरो शुभकामनायें! 🙂
Nice post sir
ham andhre ko door kar prakash phailage.es diwali ham gamo ko door kar khushiya phailenge.
happy diwali
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||
aap n bahut asa post kr r ho bot bot aabar aap ka
🙂
Diwali is the festival of lights. It is one of my favourite festival. Excellent information you have shared!!
Nice post sir Ji I’m inspired you
अंधकार से उजाले में आइए सभी गम को भुला कर खुशियों में जाइए दिवाली की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं सभी गम को भुला कर इस दीवाली को रोशनी से खुशियां मनाइए हैप्पी दीपावली
आपने दिवाली पर लाजवाब शायरी की लिस्ट बनायी है। बहुत ही बढ़िया पोस्ट किया आपने आपका बहुत बहुत धन्यवाद।