Advertisement
गणेश जी स्टेटस हिंदी में

गणेश चतुर्थी स्टेटस 2022 | गणपती बाप्पा मोरया शायरी

गणेश चतुर्थी स्टेटस 2022: गणपति बप्पा मोरया के ऊंचे ऊंचे स्वरों के साथ जब वातावरण में चारों तरफ भक्त गण भगवान गणेश जी की भक्ति में लीन होते है तो यह मौका होता है गणेश चतुर्थी का, अगर आप भी भगवान गणेश जी के भक्त हैं और अनेक वर्षों से गणेश चतुर्थी के पर्व को बड़ी जोर शोर से मनाते आ रहे हैं। तो इस पर्व को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट कर उन्हें भी इस महा पर्व की बधाइयां देने के लिए आज हम आपके साथ Ganesh Chaturthi Wishes, Ganesha Quotes in Hindi, गणपती बाप्पा मोरया शायरी ढूंढ रहे हैं तो आपको आज इस लेख में कुछ बेहतरीन गणेश चतुर्थी के मैसेज मिलेंगे।

श्री गणेश चतुर्थी पर बधाई कैसे करते हैं?

हिंदू कैलेंडर के भाद्रपद महीने के चौथे दिन यानी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। इस दिन लोग गणेश जी को अपने घर लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते हैं। गणेश चतुर्थी के बाद के दिनों में गणेश जी की लोग पूजा करते हैं, उनकी आरती उतारते हैं और भोग अर्पित करते हैं।

गणेश चतुर्थी का त्योहार विशेष तौर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिस तरह लोग दिवाली मनाते है ठीक उसी तरह इन राज्यों में लोग गणेश चतुर्थी मनाते हैं।

गणेश चतुर्थी कब है 2022 में

गणेश चतुर्थी साल 2022 में 31 अगस्त के दिन मनाई जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी लोग बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारी कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी के कई दिन पहले से ही पंडाल बनना शुरू हो जाता है। गणेश जी जब लोगों के घरों में विराजते है तब लोग उनकी पूजा करने के बाद एक दूसरे को बधाई देते हैं।


श्री गणेश जी स्टेटस हिंदी में 2022

गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

Shri Ganesha Quotes in Hindi

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणपती बाप्पा मोरया शायरी

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

Lines on Ganesh Ji in Hindi

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

पहले लोग जहां गले मिलकर एक दूसरे को किसी भी त्योहार पर बधाई देते थे वही आज लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके या संदेश के जरिए विश कर देते हैं। गणेश चतुर्थी 2022 पर भी लोग इसी तरह से एक दूसरे को विश करते हैं।

गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर गणेश जी की फोटो लगाकर अपने परिवारजनों और दोस्तों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। कई लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गणेश जी से संबंधित अच्छे-अच्छे गणेश जी स्टेटस हिंदी और गणपती स्टेटस शायरी लिख कर भेजते हैं। जिन लोगों के घर में गणेश पूजा (Ganesh Puja) होती है वे लोग अपने घर की पूजा का वीडियो रिकॉर्डिंग करके और फोटो क्लिक करके अपने व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं और सभी लोगों तक गणेश जी का आशीर्वाद भी पहुंचाते हैं।


मनोकामना पूर्ति के लिए गणेश जी की पूजा करने के लिए कौन सा मंत्र पढ़ें?

Ganesh Chaturthi 2022 के दिन लोग गणेश जी की पूजा अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए करते हैं। विघ्नहर्ता ना सिर्फ विघ्नों को हर लेते है बल्कि भक्तों की झोली में सुख और समृद्धि का दान भी देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि पुराणों में यह कहा गया है कि जो लोग भगवान गणेश का मंत्र पढ़ते हुए उनकी पूजा करते है उनकी मनोकामना जल्दी पूरी होती है।

  • अगर आपकी नौकरी सही नहीं चल रही है या व्यवसाय में बहुत घाटा हो रहा है तब आपको ‘ऊं श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा। इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इस मंत्र का उच्चारण करके जब आप भगवान की पूजा करेंगे तब आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।
  • अगर किसी व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है! तो उस व्यक्ति को गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूजा जरूर करनी चाहिए और पूजा के दौरान उन्हें ‘ऊं गं नमः’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। जब आप इस मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेश जी की पूजा करेंगे तब आपके घर बिगड़े काम बन जायेंगे इतना ही नहीं आपके पास आत्मविश्वास की भी कमी नहीं होगी।
  • अगर घर में हर वक्त तनाव रहता है या घर में दिन-रात झगड़े होते रहते हैं तब भगवान गणेश की पूजा करते समय ‘गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:’ मंत्र का जाप करने से घर की हर मुश्किल दूर हो जाती है और घर का वातावरण भी अच्छा हो जाता है।
  • अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं या सुख समृद्धि की मनोकामना रखते हैं तो आपको गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजा करते समय ‘ऊं वक्रतुंडाय हुम्’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

गणेश चतुर्थी भक्तों के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

गणेश चतुर्थी हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। भक्तों के लिए यह त्यौहार अति महत्वपूर्ण माना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के जन्मदिवस तो मनाई ही जाती है साथ ही साथ बप्पा की पूजा भी की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा बड़े दिल से की जाती है। भगवान गणेश जी प्रथम पूज्य होते हैं, इसलिए हिन्दू कैलेंडर में गणेश चतुर्थी का त्योहार सबसे पहले आता है। यही वजह है कि गणपति जी की पूजा इतने जोरो शोरों से की जाती हैं।


Why does Ganesha have two wifes?

गणेश जी की दो पत्नियां होने के पीछे एक कथा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हमारे प्यारे गजमुख यानी कि गणेश जी का विवाह नहीं हो रहा था क्योंकि कोई भी कन्या उनसे विवाह करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। इस वजह से गणेश जी काफी दुखी हो गए थे। गणेश जी को इस तरह से दुखी देखकर ब्रह्माजी ने यज्ञ करना प्रारंभ किया। ब्रह्मा जी के यज्ञ करने के फलस्वरूप यज्ञ से उन्हें 2 कन्याओं की प्राप्ति हुई जिनका नाम उन्होंने रिद्धि सिद्धि रखा।

grammarly

इन दोनों कन्याओं को लेकर ब्रह्मा जी भगवान शिव और माता पार्वती के पास पहुंचे और गणेश जी से उनकी पुत्री के विवाह का प्रस्ताव रखा। भगवान शंकर और माता पार्वती दोनों ने ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जिसके बाद गणेश जी की शादी रिद्धि और सिद्धि से हो गई। यही कारण है कि गणेश जी की एक नहीं बिल की दो पत्नियां हैं।


Why do we love Ganesha?

हमारे हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि हमें 33 करोड़ देवी देवता की पूजा करनी चाहिए और इन देवी देवताओं की पूजा भी की जाती है लेकिन सभी देवी देवताओं में कुछ देवतागण भी होते हैं जिन्हें लोग बहुत प्यार करते हैं और बाल गणेश जी उन्हीं में से एक हैं। नटखटता से भरे हुए गणेश जी को औरतें अपने बच्चे की तरह मानती है और बच्चे बाल गणेश को अपने मित्र की तरह मानते हैं जिसकी वजह से हम गणेश जी को इतना प्यार करते हैं। भगवान गणेश के आते ही लोगों के मुख पर खुशी छा जाती हैं। गणेश जी के आगमन से ऐसा प्रतीत होता है जैसे हर दुख तकलीफ अपने आप ही दूर हो जाएंगे इसलिए लोग छोटे गणु से इतना प्रेम करते हैं और बड़े ही प्यार से 10 से 11 दिनों तक उनकी पूजा करते हैं।


Ganesh Chaturthi Shayari Wishes Quotes in Hindi

आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो और 
जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो, 
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।

Ganpati Bappa Quotes in Hindi

भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें,
आपके दुखों का नाश करें और आपके जीवन में खुशियों को बढ़ाएं,
विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ganpati Bappa Quotes in Hindi

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये, 
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।

Ganpati Quotes in Hindi

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।

Ganesh Ji Quotes in Hindi

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे।

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा।

श्री गणेश स्टेटस इन हिंदी

पग में उनके फूल खिले, 
हर ख़ुशी आपको उनसे मिले
कभी न हो दुखों से सामना, 
स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

Ganpati Status in Hindi

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।

Happy Ganesh Chaturthi Status in Hindi

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई बधाई के साथ
अब आँखें खोलो देखो मैसेज
आया है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ के साथ।

निष्कर्ष

तो साथियों इसी आशा के साथ कि भगवान श्री गणेश आपके जीवन में सभी दुखों को दूर कर आपको भरपूर सुख समृद्धि देंगे। इसी कामना के साथ आपको HimanshuGrewal.com की तरफ से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं! अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो गणेश जी स्टेटस हिंदी को अन्य लोगों के साथ साझा करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *