Happy Diwali 2020 Wishes & Quotes For Friends & Family
इस दीपावली माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे यही हम दुआ करते हैं। “शुभ दीपावली”
नमस्कार, आप सभी का HimanshuGrewal.com पर हार्दिक स्वागत हैं।
आज हम दिवाली पर शेयर करने वाले Diwali Wishes in Hindi और Diwali Quotes in Hindi का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये है जिसको आप अपने परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर शेयर कर सके और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दे सके।
दीपावली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है जिसको हर साल बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली हर वर्ष अलग अलग तिथि के दिन मनाई जाती है। आइये जानते है कि इस वर्ष दिवाली कब मनाई जाएगी?
Diwali Date in India | दिवाली कब है। |
2020 | 14 नवंबर, शनिवार |
2021 | 4 नवंबर, गुरुवार |
2021 | 24 अक्टूबर, सोमवार |
दिवाली के इस पवित्र त्यौहार को भारत (India) में लोग बहुत ही जोरो शोरों से दिवाली मनाते है और सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और भी बहुत सारे देशों में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है।
अक्सर विद्यालय में सभी छात्रों को दीपावली पर भाषण व निबंध लिखने को अथवा बोलने को दिया जाता है। अगर आपके अध्यापक ने आपसे दिवाली पर निबंध लिखने को बोला है तो आप यहाँ पर क्लिक करके दीपावली पर निबंध पढ़ और लिख सकते हो और अपने अध्यापक को बोल कर सुना सकते है.
निबंध यहाँ से पढ़े⇓
Happy Diwali Wishes in Hindi
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखो की गूंज से ये असमां रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
चारों ओर मानो खुशियों का मौसम हो|
|| शुभ दिवाली ||
Happy Diwali Thought in Hindi
दिवाली पर्व है खुशियों के आगमन का, दीपों के पर्व का, और मां लक्ष्मी के आगमन का, इस दिवाली दुआ करते हैं आपका जीवन खुशियों से भरा रहे, और घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।
Happy Diwali Wishes in Hindi
जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।
Deepawali Ki Shubhkamnaye
एक प्रार्थना करते है हम अपने भगवान से…. चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हों आपकी, तथा आप मुस्कुराएँ दिलों जान से।
Happy Diwali Status
आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।
Happy Diwali in Hindi
आज दिवाली मनाने से पहले जरा उन वीरों शहीदों को भी याद करें, जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे हैं।
Aap Sabhi Ko Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
जमाने भर की याद में तुम मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो बस जरा मुस्कुरा देना,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया
तुम मेरे नाम का भी जला देना।
Shubh Diwali in Hindi
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों एवम् दिलों में आशा की किरण जगाओ खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन इसी कामना के साथ आपको शुभ दीपावली।
Diwali Thoughts in Hindi
हर घर में उजाला,
हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा,
लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा।।
Thoughts on Diwali in Hindi
शेर कभी छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते; ‘हम’ वो “किंग हैं” जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
Deepavali Wishes in Hindi
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा अपार धन की बौछार;
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
शुभ दीपावली।।
Happy Diwali Wishes Quotes in Hindi
होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी, गम का न कभी नाम हो, आपको मिले दुनियाँ की सारी खुशियाँ, उन खुशियों कि बस कभी शाम न हो। शुभ दीपावली…..!
Diwali Ki Shubhkamnaye
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी आपका दामन न रहे खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको सांस पहले शुभ दीपावली।
तो दोस्तों इन शानदार शायरियों को पढ़ने के बाद अब खुशियों के इस पर्व दीपावली को हम कैसे और अधिक खुशहाल बना सकते हैं? उस विषय में जानेंगे।
Information About Dhanteras in Hindi
क्या आपको पता है कि धनतेरस क्यों मनाते हैं?
दिवाली से 2 दिन पहले आता है धनतेरस, अर्थात अपने धन को तेरह गुणा बनाने और उसमें वृद्धि करने का दिन…!
अगर आपको धनतेरस का मतलब नही पता तो कोई बात नही।
अगर साधारण शब्दों में बताऊ तो उस दिन सब लोग कुछ-ना-कुछ खरीदते रहते है। 🙂
अगर आपको नही पता और आप यह सोच रहे है कि धनतेरस पर क्या खरीदे तो मैं आपसे यह बोलूँगा की आप कुछ भी खरीदो जो आपको अच्छा लगे और जो आपके बजट में हो.
काफी लोग इस दिन कार, बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, बर्तन, सोना, चांदी, झाड़ू, कपड़े इत्यादि खरीदते है। तो आप भी कुछ भी खरीद सकते हो इसमें कोई एक चीज नही है कि आपको यही खरीदना है.
धनतेरस पर विशेष ध्यान देने योग्य बाते:
अक्सर मैंने यह देखा है की लोग धनतेरस के टोटके बहुत करते है तो इनसे दूर रहे.
Information About Bhai Dooj in Hindi
जिस दिन दिवाली होती है उसके 2 दिन बाद आता है भैया दूज – Bhai Dooj.
इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाती है, भाई की लम्बी उम्र हो और वो जिंदगी मैं कामयाब बने उसके लिए प्रार्थना करती है और भाई अपनी बहन को वादा करता है कि मैं हमेशा अपनी बहन की रक्षा करूँगा.
भैया दूज से संबंधित एक और त्यौहार है जिसको हम रक्षाबंधन बोलते है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वादा करता है.
भाई दूज और रक्षाबंधन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते है.
Happy Diwali Wishes in Hindi Language
Diwali Essay in Hindi : दिवाली रंगोली का त्योहार है इस दिन हम अपने घरों, स्कूल, दफ्तरों में बहुत सुंदर-सुंदर रंगोली बनाते है.
जब दीपावली आने वाली होती है तो हम पहले से ही अपने घरों की साफ़ सफाई करना शुरू कर देते है.
इस दिन हम अपने सगे-संबंधी के घर जाकर उनको दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) देते है और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते है.
दीपावली शुरू होने से पहले ही हम गूगल से दीपावली के वॉलपेपर डाउनलोड करके फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर करना शुरू कर देते है.
सिर्फ इतना ही नही Diwali Greetings Cards भी अपने टीचर्स और दोस्तों को Happy Diwali Messages लिख कर देते है जिनको पढ़ कर आपके प्रिय जनों के मुख पर ख़ुशी आ जाती हैं.
Diwali Wishes in Hindi For Lover 2020
* Diwali Message in Hindi For WhatsApp*
दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाए कुबूल कीजिये,,
ख़ुशी के इस माहोल में, हमको भी शामिल कीजिए||
* Happy Diwali Shayari in Hindi with Photos *
हरदम हो खुशिया साथ,
कभी दामन ना हो खली,
हम सभी की तरफ से,
आप सभी को शुभ दीपावली||
* Deepawali Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi Text *
तू मेरी फुलझड़ी, तू मेरा बम,
तू ही मेरा रोकेट, तू ही मेरा आनार,
फिर आ गया है उत्सव रोशन का,
तुम्हे मुबारक हो रौशनी का त्यौहार||
|| शुभ दीपावली ||
* Happy Diwali Messages in Hindi For WhatsApp *
दिवाली आए मस्ती छाई रंगी रंगोली,
दीप जमाए धूम धडाका,
छोड़ा पटाका, जली फुलझड़ी,
सबको भाए ये शुभ दीपावली||
* Diwali Wishes in Hindi For WhatsApp *
आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशिया लाई,
धूम मचाओ मोज मनाओ,
आप सभी को दीपावली की बधाइ||
Diwali Wishes in All Languages
यहाँ आपको लगभग हर भारतीय भाषा में दिवाली शुभकामनाओं का संदेश मिलेगा। तो आप इस दीवाली पर अपने प्रियजन, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को चुनें और इन संदेश को भेजें:-
- In Hindi (हिंदी में) : Diwali ki Shubhkamnayein – “दिवाली की शुभकामनाएं”
- In Gujarati (गुजराती में) : Diwali ni Hardik Shubechao Ne Nutan Varshabhinandan – “तुन्का सग्गाठंकयी दीपावली ची हार्दिक शुभेच्छा”
- In Bengali (बंगाली में) : Subho Diwalir Preeti O Subeccha – “শুভ দীপাবলীর প্রীতি ও শুভেচ্ছা”[/pullquote]
- In Kannada (कन्नड़ में) : Deepavali Habbada Shubhashayagalu – “ದೀಪಾವಳಿ ಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಷಯಗಳು”
- In Marathi (मराठी में) : Diwalichya Hardik Shubhechha – “दिवाळच्य हरिक शुभखे”
- In Oriya (ओरिया में) : Deepavalira Anek Shubhechha – “ଦୀପାବଳିର ଅନେକ ଶୁଭେଛା”[/pullquote]
- In Punjabi (पंजाबी में) : Tuhanu Diwali Diyan Bohut Bohut Vadhaiyan Hon – “ਟੂਹਾਨੂ ਦੀਵਾਲੀ ਦਿਿਆਨ ਬਹੁਵਤ ਵਢੇੇਨ ਮਾਨਯੋਗ”
- In Malayalam (मलयालम में) : Deepavali Aashamsagal – “ദീപാവലി ആശംസകള്”
- In Telugu (तेलुगु में) : Deepavali Subhakankshalu – “దీపావళి శుభాకాంక్షలు”
- In Tamil (तमिल में) : Deepavali Nalvaazhtukkal – “தபாவளி நல்வாழ்த்துக்கள்”
दिवाली के दिन हम दिवाली पूजा करते है| इस दिन हम लार्ड गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है.
दीवाली आने से पहले हमारे चाहने वाले हमको Diwali Wish कर देते है, अच्छे अच्छे diwali sms whatsapp पर भेजते है.
अगर आपने अपने प्रियजनों को दीपावली की बधाई नही दी तो आप भी अपने प्रियजनों को दिवाली की बधाई जरूर दे.
इस दिन हम अपने घरों के बाहर रंग बिरंगी LED Light लगाते है जिससे हमारे घरों में हमेशा उजाला रहे और खुशियाँ बनी रहे.
हम लोग क्या करते है कि हम सभी इस दिन बम्ब पटाखे फोड़ते है और pollution काफी फैलाते है जोकि ना आपके लिए और ना किसी के लिए भी अच्छा नही है तो आप सभी से बस इतना ही बोलना चाहूँगा की आप इस दिवाली पटाखे न जलाएं और सेफ दिवाली खेले.
Happy Diwali Quotes in Hindi with Pictures
Quotes 1. Diwali Wishes Quotes 2020 in Hindi
ये दिवाली आपके जीवन में खुशिया लाये,
आप सदा यूँ ही दीये की तरह झीलमिलाये!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये…!
Quotes 2. Best Diwali Quotes in Hindi
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके जीवन में सदा सुख समृधि का वास हो
|| हैप्पी दिवाली ||
Quotes 3. Diwali Wishes Images 2020 Download
आपके जीवन में सदैव खुश-हाली और समृधि हो!
जगमगाते दीपों के पर्व की बहुत-बहुत बधाई!
Quotes 4. Happy Diwali Messages in Hindi Font
जिस तरह दीपावली पर दीप जलते हैं,
हम उसी तरह तुम्हें याद करतेहै,
जीवन में तुम्हारे खुशिया आये,
आप दीयों की तरह जगमगाते
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामना..!
Quotes 5. Happy Diwali Wishes in Hindi
आये है दिवाली देखो,
संग लाई खुशिया देखो,
यहा वहा जहा देखो,
आज दीप जगमगाते देखो..
|| शुभ दीपावली ||
Happy Diwali Wishes in English 2020
दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए हमने हिंदी और अंग्रेजी 2020 के बेस्ट हैप्पी दिवाली शुभकामनाओं का सुंदर सा संग्रह अपडेट करा है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दिवाली को रोशनी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, और दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाता है.
दीवाली या दीपावली का अर्थ है दीपों की एक पंक्ति या संग्रह.
दीपावली का त्योहार चौदह साल के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशियों को दर्शाता है। दीवाली का त्यौहार हमें खुशी, वैभव, उत्साह और खुशी के त्योहारों के मौसम की याद दिलाता है.
दीपावली रोशनी का त्योहार है और पूरी दुनिया में सभी भारतीयों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.
इस लेख की मदद से आप अपने मित्र और परिवार के लिए कई प्रकार की दिवाली शायरी डाउनलोड कर सकते हो जैसे:
- नई हैप्पी दिवाली एसएमएस (New Happy Diwali Sms for Friends & Family)
- ग्रीटिंग कार्ड के लिए प्यारा दीपावली संदेश (Cute Deepawali Messages for Greeting Cards)
- हिंदी में हैप्पी दीवाली शायरी (Happy Diwali Shayari in Hindi)
- माता-पिता के लिए दीपावली शुभकामनाएँ संदेश (Happy Diwali Shayari in Hindi),
- प्रेमिका और प्रेमी के लिए दीपावली शुभकामनाएँ संदेश (Happy Diwali Messages for Girlfriend & Boyfriend)
- हिंदी में हैप्पी दीवाली एसएमएस (Happy Diwali Sms in Hindi Latest)
- Happy Diwali Sms in Hindi Latest
- Happy Diwali Messages In English For Corporates
- Special Deepawali Shayari for Facebook & WhatsApp Status आदि।
“May this Diwali, Come up with Beautiful Beginning, Fresh Hope, Bright Days and New Dreams. Wishing You a Happy Diwali”
“May the Festival of Lights, Full Your Life with the Glow of Happiness and the Sparkle of Joy.”
“Wishes You a Very Happy, Bright and Prosperous Diwali!”
“Celebrating light, hope and goodness around the world.” ― Happy Diwali
“Light over darkness, hope or despair, and victory of good in the world.” ― Happy Diwali
“May the festival of lights Illuminate your future.” ― Warm Diwali Wishes
“May you be blessed with happiness and well being to last through the year.” ― Happy Diwali
“Red, blue, green, yellow; not one but all are my favorite. And the most favorite one is the bright colorful lamp of Diwali. Wish you a very colorful & bright Diwali”
“May the brightness of shimmering lanterns always stay in your life & make you bright;”
A festival full of sweet memories, a sky full of fireworks, a mouth full of sweets, a house full of diyas and heart full of enjoyment. ― Happy Deepawali
2020 Happy Diwali Wishes for Friends in Hindi
दोस्तों के बिना कोई भी त्यौहार धूमधाम से कैसे मनाया जा सकता है? लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, पुराने दोस्त बिछड़ते जाते हैं। यदि काम की वजह से आपके दोस्त भी दीपावली के इस त्योहार में आपसे दूर हैं, तो दूर रहकर भी आप उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं भेज कर उन्हें दीपावली में अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं। प्रस्तुत है दोस्तों को दीपावली पर भेजे जाने वाले कुछ शानदार शुभकामना संदेश!
Happy Diwali Wishes 2020 for Best Friend in Hindi
खुशियाँ हों overflow, एनर्जी न हो आपकी कभी low दोस्ती का सरुर हरदम छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सुने पड़े घर के किसी कोने को भी आज अपने होने का एहसास होगा उसको भी तो आज की रात किसी दीये का इंतजार होगा।
दिवाली के पटाखों की तरह, गिले सिकवों के छाले फोड़ दो हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के… हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
क्या बताएं साहब अपनी नौकरी, ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी अब तो दीवाली भी रूठ कर Sunday को जा पहुंची
तुम्हारी आँखें पटाखा , तुम्हारे होंठ राकेट तुम्हारे कान चरकरी , तुम्हारी नाक फुलझड़ी तुम्हारा स्टाइल अनार , तुम्हारी शख्सियत bomb SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
दिवाली की शुभकामनाएं संदेश | दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!
घर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये दुनिया है, जब तक ये संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी घर आए
हर शहर यूं, लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये!
हर घर में हो सदा मा लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
अगर सही समय पर सबसे पहले आपको कोई शुभकामना मैसेज भेज दें तो फिर बात ही कुछ और होती है। अतः अब हम आपके साथ दिवाली के कुछ और शानदार Wishes Messages शेयर कर रहे हैं। जिन्हें इस दीपावली आप अपने घर, परिवार, आस-पड़ोस एवं दूर रिश्तेदारों को सबसे पहले शुभकामनाएं संदेश भेज कर आप उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है।
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो.. इस पावन पर्व के मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं॥
पल-पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनता है आप जैसा कोई खास!! आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
आई आई दिवाली आई. साथ में देखो खुशियों की सौगात लाई धूम मचाओ मौज मनाओ आप सबको दिवाली की बधाई॥
Happy Diwali Wishes Status in Hindi
त्यौहार आने के साथ ही लोगों के फेसबुक, व्हाट्सएप पर स्टेटस भी बदल जाते हैं। अतः इस दिवाली आप भी अपने प्रिय जनों के लिए एक बेस्ट दिवाली शुभकामना स्टेटस व्हाट्सएप स्टेटस पर या Bio में लगा कर लोगों तक बधाई संदेश पहुंचाना चाहते है तो नीचे आपको दिवाली के Best Wishes मैसेज शेयर किए गए हैं।
Happy Diwali Wishes 2020 Whatsapp Status
दिवाली तो हर साल आती है
लेकिन वह दिवाली ढूंढने से नहीं मिलती
जब घर की सफाई में
मां को खोई गेंद मिलती
समझ लो मै हूं माचिस और तुम हो पटाखा अगर हम दोनों मिल जाए तो हो जाए डबल धमाका Happy Diwali
फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥ ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
दीपावली की बधाई देने के लिए शायरी
आजकल सोशल मीडिया का दौर है। कई लोग त्योहार आने पर Messages भेजकर शुभकामना संदेश देते तो वहीं कुछ लोग अपने अंदाज में शायरियां भेजकर लोगों को बधाइयां देते हैं। तो इस साल दीपावली के त्यौहार के लिए नीचे हमने कुछ बेस्ट दीपावली की बधाई शायरियां शेयर की है, जिन्हें आप अपने खास लोगों के साथ भेज कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं एडवांस में दे सकते हैं।
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें मिठाइयां बांटे, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाए।
होगी रौशनी और सजेंगे घर बाजार मिल कर गले एक दूजे के मनाएंगे खुशियों का त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली हा जी, आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो , दुनिया में ऊँचे मुकाम आपके हो
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..
जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं मां हमारी करे स्वीकार।
दीपावली कैसे मनाएं
Diya and lighting, home decoration, shopping, fireworks, puja (prayers), gifts, feast, and sweets.
आप प्रत्येक वर्ष दिवाली धूमधाम से मनाते ही होंगे और दिवाली का महत्व भी भली भांति जानते ही है लेकिन दिवाली अच्छे से कैसे मनाए? आइए निम्न बिंदुओं से समझते हैं।
- ⇒ दीपावली के दिन सभी घरों में साफ सफाई होती है लेकिन सफाई के दौरान हमें कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए। हमें ध्यान रखना चाहिए कि कूड़ा गली मोहल्ले में ना गिरे ताकि घर के साथ-साथ आसपास भी साफ-सफाई देखने को मिले।
- ⇒ सीमित मात्रा में पटाखे जलाए (या ना जलाएं): दिवाली आते ही पटाखों की आवाज से पूरा आसमान गूंज उठता है। यदि दिवाली में आप भी पटाखे जलाते हैं तो बिल्कुल आप पटाखे जला कर अपनी खुशी व्यक्त कर सकते हैं लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखते हुए आपको पटाखे सीमित मात्रा में जलाना चाहिए और हो सके तो पटाखे न जलाएं बल्कि दियो और मिठाइयों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएं।
- ⇒ मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल करें: इलेक्ट्रिक लाइट का इस्तेमाल करने के स्थान पर मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल करने से हम अपने पारंपरिक अंदाज में दिवाली मना पाएंगे एवं इससे बिजली की बचत भी होगी और हां आपके आसपास दीपावली के दिनों में सड़क के किनारे कई गरीब लोग मिट्टी के दिए बेचते हैं यदि हम उनके दिए खरीदते हैं तो उन्हें भी खुशी होगी।
दीपावली क्यों मनाई जाती है इसका कारण बताइए?
हिंदुओं के इस प्रसिद्ध त्योहार दीपावली को पूरे भारतवर्ष में सभी धूमधाम से मनाते हैं। यदि आपने पहले कभी रामायण पढ़ी या देखी है तो आप भली-भांति जानते होंगे भगवान श्री राम जब रावण के अस्तित्व को समाप्त कर 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर सीता माता एवं अपने भाई लक्ष्मण के साथ वापस लौटे थे तो उनके आने की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी में सभी ने घरों में साफ-सफाई की तथा घर को फूल मालाओं से छजाया और रात्रि के समय पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीए जलाए।
इसी दिन कार्तिक मास की अमावस्या भी थी परन्तु इस सघन काली रात में दीपों की जगमगाहट से पूरी अयोध्या नगरी भव्य, सुंदर हो गई इसीलिए तभी से प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली पर्व मनाया जाता है। इस त्योहार को हम दीपोत्सव भी कहते हैं।
सभी हिंदुओ के लिए इस त्योहार का विशेष महत्व है इसलिए बुराई पर अच्छाई के जीत के इस त्योहार को युगों युगों से मनाया जा रहा है।
Final Words (लेख का निष्कर्ष)
दिवाली प्रकाश का त्योहार है। दिवाली खुशियों के रंगों और खुशियों का त्योहार है।
यदि आप अपना नया उद्यम शुरू करने की योजना बना रहे हैं, यदि आप एक नए घर में जाने की योजना बना रहे हैं; फिर कोई अन्य अवसर दीवाली की तरह शुभ नहीं है।
जीवन में अपनी नई शुरुआत करें और देखें कि कैसे देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश आपको बहुत सारी खुशियां और सफलता प्रदान करेंगे।
हां, दिवाली वास्तव में सबसे उज्ज्वल और समृद्ध दिन है जब आप अपने सभी अच्छे सपनों को पूरा करने के लिए भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं।
Happy Diwali Wishes Quotes Images पढ़ने के लिए धन्यवाद।
मैं उम्मीद करता हूँ कि यहाँ पर उपलब्ध दिवाली इमेज और दिवाली की शायरी आपको पसंद आई होगी और आप इन सभी दिवाली कोट्स को अपने प्रियजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि जगह शेयर करेंगे.
Diwali Wishes in Hindi का यह लेख सभी के साथ शेयर करें जिससे आपके मित्र भी अन्य लोगों के साथ शेयर कर सके और कमेंट करके सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दे.
हिमांशु ग्रेवाल की तरफ से आप सभी को और आपके परिवार वालो को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं |
अन्य लेख:
- Shri Hanuman Chalisa in Hindi
- Shri Shiv Chalisa in Hindi
- Maa Durga Chalisa in Hindi
- Shri Shani Chalisa in Hindi
- Shri Sai Chalisa in Hindi
- Shri Ganesh Chalisa in Hindi
Very nice Diwali post. Superb
aap sabhi friend ko mere taraf se der sari badhaiya happy Diwali
Good post.thanks for sharing.good work keep it up.
Happy Diwali sir
Nice post
Thanks for sharing
Bhut hi bdiya post likhi h bhai aapne thanks maja aa gaya ise padh kar.
Kya baat hai sir jo chahiye tha wohi mila aapke website se
अगर अकाउंट approve है तो न्यू ad unit क्रिएट करके ब्लॉग पर लगाओ और 1 घंटे बाद चेक करो|
Nice Quotes
sir meko ek help cahiye thi
kya google hinglish website pr adsense approval deta he ya nahi ?
Yes Deta hai
Hello Writer,
I have read many posts on your blog. Your biggest feature is that you tell everything in detail and because of this, users do not have to wander around. Your articles are very creative. I also have a small website, if you get time, then definitely visit once. Happy Diwali.
यह वेबसाईट भी बहुत ही अच्छी है .
Happy Diwali
Bahut hi badhiya diwali wishes share ke liye thanks……
Your website is very good and the information you provide is very good
Good content dude
Thank You
Bahut hi Behatarin post likha hai aapne. Happy Diwali..