Advertisement
Wish You A Happy New Year Images Download
|

Hindu Nav Varsh Poem in Hindi

नमस्ते, 10Lines.co के सभी पाठकों को हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर करें इस वर्ष आप अपनी जिंदगी में पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुनी कामयाबी हासिल करें। आज के इस “नव वर्ष पर कविता” के लेख की शुरुआत मैं एक शायरी के साथ करना चाहूँगा।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से
प्यार मिले सब से, यहीं दुआ है दिल से
नया साल मुबारक हो

नव वर्ष पर कविता इन हिंदी

वैसे तो भारत एक देश ही ऐसा है जिसमें अन्य तरह के त्योहार बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं फिर चाहे पंजाब मे लोहड़ी, गुजरात में नवरात्रि, बिहार में छठ पूजा, मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) और केरल में पोंगल की बात ही कर लीजिये। परंतु पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि भारत में दक्षिणी विश्व यानिकी अमेरिका की रीति अपनाई जाने लगी है, मेरा कहने का अर्थ है भारत के प्रमुख त्योहार के साथ अब भारतवासी क्रिसमस और न्यू ईयर के त्योहार को बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाने लगे हैं।

आज भी मुझे याद है कि जब मैं 12वी कक्षा में पढ़ रहा था तब ही मैंने अपने दोस्तों के साथ मिल कर नव वर्ष की पार्टी कि थी और अब तो वक्त और 7 वर्ष आगे आ गया है, अगर आप स्कूल जाने वाले छात्रों को देखे तो वो अपने अंदाज में नये साल का आनंद उठाते है, वहीं कॉलेज जाने वाले बच्चे नये साल का हर्ष अलग तरह से व्यक्त करते हैं, वही जो ऑफिस जाने वाले व्यक्ति न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कुछ अलग प्रकार से करते हैं।

यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ मिल कर नये साल की पार्टी कही किसी क्लब, रिज़ॉर्ट और होटल में जाकर किसी एक दोस्त के घर पर एकत्रित होकर करने का विचार कर रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है, मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप इस लेख को अंत जरूर पढ़ें।

मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस लेख में, मैं आपके लिए नव वर्ष पर मोस्ट फेमस कविता अपडेट कर रहा हूँ, जिसको आप अपने पार्टी के दौरान बोल कर सबका दिल जीत सकते है। इतना ही नहीं यदि आप सिंगल है और आप चाहते हैं कि आपका हमसफर आपको जल्दी से मिल जाए तो आप पार्टी में आए कई लोगों का दिल मोह कर अपने पसंदीदा इंसान को डेट भी कर सकते हैं। क्यों न इस नये वर्ष की शुरुआत एक नये प्यार भरे रिश्ते के साथ की जाये?

तो चलिये दोस्तों, हमारी बातों पर यही फूल स्टॉप लगाते हुए, अब हम नव वर्ष पर कविता पर एक नजर डालते है और हाँ, आप इसको चाहे तो याद कर के नहीं तो एक कागज या फिर अपने स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेकर भी पढ़ के सुना सकते हैं शायद आपको एक अच्छे कवि का टैग मिल जाये। 🙂


Hindu Nav Varsh Poem in Hindi

दिसंबर का महीना आते ही सभी को आगामी वर्ष यानी नए साल कि याद आने लगती है, क्योंकि इस दौर में अधिकतर लोगों के लिए नए साल की शुरुआत जनवरी की 1 तारीख से होती है। वर्तमान में 2021 चल रहा है और 2021 को खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आने वाला साल 2022 कैसा होगा? नए साल को लेकर के हर व्यक्ति कुछ ना कुछ अरमान पाल करके रखता है।

Happy New Year Hindi Poem

हिन्दू नव वर्ष पर कविता हिंदी में

grammarly

हिन्दू नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं कविता

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियाँ अपने आगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाए ज़िंदगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पूरे हो सपने, उचाइयाँ मिले जीवन की,
चलो मिल बैठे बाँट ले शुभ दुख अपनी किस्मत की!!

पहली कविता बहुत ही छोटी और प्रेरणादायक भी है, आप चाहे तो इस कविता को अपने बच्चों को भी याद करा सकत हैं, आपके बच्चों को ये कविता काफी जल्दी याद भी हो जाएगी और फिर जब ठंड की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते हैं तो वो इस कविता को अपने विद्यालय में स्टेज पर जाकर भी सुना सकते हैं।

मेरे ख्याल से ये काफी अच्छा आइडिया है, आप चाहे तो जरूर इसका पालन कर सकते हैं इस आइडिया को!

याद करने से याद आया की अक्सर विद्यालय में नव वर्ष पर भाषण बोलने को भी दिया जाता है जिसमें से अधिकतम छात्रों को पता नहीं होता की क्या बोले। अगर आप भी उन छात्रों में से एक हो और आपको न्यू ईयर पर एक शानदार भाषण चाहिए तो आप नव वर्ष पर हिंदी भाषण सभी छात्रों के लिए वाला लेख पढ़ सकते हो।

Hindi Poem on New Year 2022

नव वर्ष की शुभकामनाएं पर कविता

नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

Happy New Year Poem in Hindi

Happy New Year Poem in Hindi

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष…..!!

Hindu Nav Varsh Poem in Hindi

Poem on Happy New Year in Hindi

आप खुशियाँ मनाएँ नए साल में
बस हँसे, मुस्कुराएँ नए साल में
गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें
हैं ये शुभ-कामनाएं नए साल में
रेत, मिटटी के घर में बहुत रह लिए
घर दिलों में बनायें नए साल में
अब न बातें दिलों की दिलों में रहें
कुछ सुने, कुछ सुनाएँ नए साल में
जान देते हैं जो देश के वास्ते
गीत उनके ही गायें नए साल में
भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस
हम उन्हें याद आयें नए साल में…..!!

New Year Hindi Poem 2022

नव वर्ष पर प्रेरणादायक कविता छात्रों के लिए

नए साल की
ठिठकी ठिठकी ठिठुरन
नए साल के
नए सूर्य ने तोड़ी।
देश-काल पर,
धूप-चढ़ गई,
हवा गरम हो फैली,
पौरुष के पेड़ों के पत्ते
चेतन चमके।
दर्पण-देही
दसों दिशाएँ
रंग-रूप की
दुनिया बिम्बित करतीं,
मानव-मन में
ज्योति-तरंगे उठतीं……!!

यह थी नव वर्ष पर कविता, मुझे उम्मीद है कि आपको ये कविता पसंद आई होगी और अब आप इसका उपयोग जरूर करेंगे। यदि आप एक महिला है यकीनन ही आप किट्टी पार्टी का शौख रखती होंगी और यदि आप किट्टी पार्टी करती है तो यकीनन ही नये वर्ष पर आप सभी औरते मिल कर एक किट्टी पार्टी जरूर करेंगी तो आप इन कविता का प्रयोग किट्ट पार्टी के दौरान कर सकती हैं, मुझे यकीन है की ये कविताएँ आपकी पार्टी का और खुशनुमा माहौल बना देंगे।


न्यू ईयर पर कविता कैसे लिखें?

वैसे तो इंटरनेट पर आपको पहले से ही नव वर्ष पर कविता तैयार मिल जाएंगी परंतु अगर आप खुद से को New Hindi Poem लिखना चाहते है तो आपको नए साल की कविता लिखने के लिए मुख्य तौर पर तीन से चार प्रकार के टॉपिक पर फोकस करना है।

  1. पहला: खुशी
  2. दूसरा: बधाइयां
  3. तीसरा: उन्नति
  4. चौथी: कामना

इन तीनों टॉपिक को मिला करके आप एक बढ़िया सी कविता तैयार कर सकते है और उसे हर उस व्यक्ति के साथ आप शेयर कर सकते है जिसके साथ आप नए साल की खुशियों को सेलिब्रेट करना चाहते हैं।


न्यू ईयर पर क्या लिखें?

जैसा कि आप जानते है कि, नया साल आने के पहले ही लोग यह सोचने लगते है कि आखिर कैसे वह नए साल पर दूसरे लोगों को बधाई दें, क्योंकि बधाइयां तो नया साल आने पर सभी लोग एक दूसरे को देते हैं परंतु अगर किसी व्यक्ति को आप दूसरे लोगों से थोड़ा सा हटकर बधाई देते है तो वह हमेशा आपको याद रखेगा। इसीलिए सभी लोग इंटरनेट पर इस चीज के बारे में काफी ज्यादा सर्च करने लगते है कि नए साल पर क्या लिखा जाना चाहिए ताकि लोगों को पसंद आए।

यहां पर हम आपको कुछ बेसिक आईडिया देते है जो आप नए साल पर लिख सकते हैं और दूसरे लोगों के साथ उसे शेयर कर सकते हैं।

  • 👉 नए साल पर बधाई देने के लिए सबसे सामान्य चीज यही होती है कि आप इंटरनेट से कोई नए साल की शायरी या फिर न्यू ईयर स्टेटस कॉपी करें और उसके नीचे अपना नाम लिख करके उसे अपने दोस्तों को सेंड कर दे या फिर अपन परिवार वालों को भेजें अथवा अपने किसी भी चाहने वाले को भेजें।
  • 👉 आप नए साल पर लोगों को उनकी जिंदगी में तरक्की हासिल करने की कामना वाले स्टेटस लिख सकते है अथवा नव वर्ष पर लाइन लिख करके उन्हें भेज सकते हैं, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को सबसे ज्यादा प्यार खुद से होता है। हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करना चाहता है। इस प्रकार अगर आप किसी व्यक्ति को उसकी जिंदगी मे सक्सेस पाने से संबंधित मोटिवेशन लाइन भेजते है तो वह निश्चित ही आपको याद रखेगा और बदले में वह भी आपको नए साल की बधाई देगा।
  • 👉 अगर आपको नए साल पर क्या लिखना है इसके बारे में कोई भी आईडिया नहीं है तो बस आपको उस व्यक्ति के बारे में सोचना है जिसे आप नए साल की बधाई देना चाहते है और उसकी जिंदगी से संबंधित किसी अहम बात को सोचकर के बस आपको उसी बात के ऊपर आधारित लाइन लिख देनी है। अगर आपको अपने मन में कोई लाइन नहीं मिल पा रही है तो आप इंटरनेट से हजारों लाइन ढूंढ सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं।

न्यू ईयर कविता कैसे गाएं?

नए साल पर कविता गाने के लिए अगर आप खुद ही प्रयास करते है तो हो सकता है कि आपका सुर या फिर ताल ना बने क्योंकि कविता एक ऐसी चीज होती है जो अगर समूह में गाई जाती है तभी उसका प्रभाव अच्छा लगता है और कविता को सुनने वाले लोग पसंद भी करते हैं। इसलिए अगर आपने कोई नए साल पर गाने वाली कविता को ढूंढ कर के रखा है तो आपको उसे अपने पूरी फैमिली के साथ मिलकर के गाना चाहिए।

अगर आप अपने दोस्तों के साथ रहते है तो आपको अपने दोस्तों के साथ मिलकर के नए साल की कविता बिल्कुल राग में गानी चाहिए। ऐसा करने पर आपको काफी ज्यादा आनंद की प्राप्ति होगी और आप अच्छे से अपना नया साल सेलिब्रेट भी कर पाएंगे।


न्यू ईयर पर क्या करें?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो लोग नया साल चालू होने के एक रात पहले खूब जागते है अर्थात अगर 1 जनवरी को नया साल आने वाला है तो वह 31 दिसंबर की रात को 12:00 बजे तक जागते है और 12:01 होते ही एक दूसरे को बधाईयों देने का तांता बंध जाता है। नीचे हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर कर रहे हैं जो आप नए साल पर कर सकते हैं।

  • आजकल एडवांस बधाई देने का जमाना है। इसीलिए आप चाहे तो नए साल पर इंटरनेट से बढ़िया-बढ़िया हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टेटस कॉपी कर सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर सकते हैं।
  • अगर आपको टेस्टी खाना बनाना आता है तो नए साल पर आप अपने पूरे परिवार के लिए अपने हाथों स खाना बना सकते है और लोगों के साथ मिल बाटकर के नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
  • नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए डांस से बढ़िया शायद ही कोई दूसरा तरीका होता होगा। आप अपने पसंदीदा गाने पर अपने दोस्तों के साथ, अपनी फैमिली के साथ या फिर हर उस व्यक्ति के साथ डांस कर के नए साल को सेलिब्रेट कर सकते है जिसका आपके साथ अटूट कनेक्शन है।
  • नए साल पर अधिकतर लोग बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी चाहे तो अपनी फैमिली के साथ किसी स्पेशल जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

मैं इस लेख का अंत अब यहीं पर कर रहा हूँ, यदि आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोश्ल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हैं। आपको यह हिन्दू नव वर्ष पर कविता पढ़ कर कैसा लगा कमेंट करके बताना मत भूलिएगा, यकीनन ही आपके कमेंट मुझे और अच्छे-अच्छे लेख लिखने की शक्ति देते हैं।

हस्ते रहे और अपनी खुशियों को दूसरों के साथ बाटना बिलकुल ना भूले, क्योंकि खुशियाँ बाँटने से और बढ़ती है। Wish you and your family a very happy new year.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *