Advertisement
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण
|

राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 पर भाषण: 12 जनवरी

शीर्षक: National Youth Day Speech in Hindi

मैं हिमांशु ग्रेवाल आप सभी का दिल से HimanshuGrewal.com पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मित्रों आज के लिए मैंने आने वाले वर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण के बारे में लेख लिखने का निर्णय लिया है। यदि आपको राष्ट्रीय युवा दिवस से जुड़ी जानकारी नहीं है और आप इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यकीनन ही आपको इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। तो चलिए लेख के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करना शुरू करते है।

इसे भी जरूर पढ़े: » National Youth Day Essay in Hindi

राष्ट्रीय युवा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

राष्ट्रीय युवा दिवस शब्द से ही आपको अर्थ मालूम हो रहा होगा की यह यकीनन ही युवा से जुड़ा होगा, यदि आपको मालूम ना हो तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि, संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1985 को “अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष” घोषित किया गया। इसके महत्त्व का विचार करते हुए भारत सरकार ने घोषणा की कि सन् 1985 से 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद जयंती का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देश भर में सर्वत्र मनाया जाए।

शायद अब आपके मस्तिष्क में यह सवाल आ रहा होगा की युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर ही क्यों मनाई जाती है? तो चलिये राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का भाषण पढ़ने से पहले हम इसी प्रशन का उत्तर जान लेते हैं।

National Youth Day Speech in Hindi

वास्तव में स्वामी विवेकानन्द आधुनिक मानव के आदर्श प्रतिनिधि हैं, विशेषकर भारतीय युवकों के लिए स्वामी विवेकानंद से बढ़कर दूसरा और कोई भी नेता नहीं हो सकता है। उन्होंने हमें कुछ ऐसी वस्तु दी है जो हममें अपनी उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त परम्परा के प्रति एक प्रकार का अभिमान जगा देती है।

स्वामी जी ने जो कुछ भी लिखा है वह हमारे लिए हितकर है और होना ही चाहिए तथा वह आने वाले लम्बे समय तक हमें प्रभावित करता रहेगा।

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में उन्होंने वर्तमान भारत को दृढ़ रूप से प्रभावित किया है। यकीनन ही भारत की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद से निःसृत होने वाले ज्ञान, प्रेरणा एवं तेज के स्रोत से लाभ उठाएगी। यदि आप भारत की राजधानी दिल्ली के नागरिक है तो यकीनन ही आपको मालूम होगा की दिल्ली में वीर नेता स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर कई विद्यालय एवं विश्वविद्यालय भी खुले हुए है।

प्रति वर्ष इस दिन देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं; रैलियां निकाली जाती हैं; योगासन की स्पर्धा आयोजित की जाती है; पूजा-पाठ होता है; व्याख्यान होते हैं; विवेकानन्द साहित्य की प्रदर्शनी लगती है।

grammarly
  • यदि आप अभी छात्र है या आपके बच्चे स्कूल जाते है तो यकीनन ही उनके विद्यालय में इस दिन जरूर कुछ न कुछ समारोह का आयोजन होता होगा जिसमें बच्चे अपना बढ़ चढ़कर अपना योगदान देते होंगे।
  • यदि आप भी माता-पिता है तो यह आपका फर्ज बनता है कि आप अपने बच्चों को विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

👉 इस लेख के माध्यम से ही सही में आपको एक बात बताना चाहता हूँ, कई माता पिता का मानना है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास सिर्फ पढ़ाई से ही होता है, और यदि आपका भी यही मानना है तो मैं आपको बता दूँ कि आपका सोचना बिल्कुल ही गलत है।

👉 एक स्कूल अपना कार्यक्रम बच्चों के हर तरह के विकास को मध्य नजर रखते हुए बनाता है और यही वजह है कि विद्यालय में आए दिन कुछ न कुछ प्रतियोगिता होती ही रहती है।

तो चलिए, अब मैं आपको बता दूँ कि इस लेख में, मैं स्पीच को 4 अलग-अलग हिस्सों में बाट कर अपडेट कर रहा हूँ, जिससे आप अपने बच्चों के उनके कक्षा और बुद्धि के हिसाब से उनको याद करवाएं, ताकि वो उनको अच्छे से याद करके भाषण दे सके।

अब मैं आपको बताता हूँ कि मैं किन-किन कक्षा के लिए कितने-कितने शब्दों का भाषण लिख कर अपडेट करूंगा।

  1. कक्षा 3 के छात्रों के लिए 100 शब्दों का राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण 2021
  2. कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों के लिए 300 शब्दों का राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 पर भाषण
  3. कक्षा 7 एवं 8 के छात्रों के लिए 500 शब्दों का राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण

राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण 2021 के लिए

राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण

12 January Speech in Hindi 2021 [100 Words]

सुप्रभात मित्रों एवं शिक्षकों, आज मैं आप सभी के सामने राष्ट्रीय युवा दिवस पर कुछ शब्द बोलना चाहता हूँ:-

स्वामी विवेकानंद जी का जन्म सन् 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के एक रूढ़िवादी हिन्दू परिवार में हुआ था, उनका बचपन का नाम नरेंद्र दत्त था। इनके पिता जी का नाम विश्वनाथ दत्त और माता जी का नाम भुवनेश्वरी देवी था। उन्होंने अपनी बचपन की शिक्षा ईश्वर चंद्र विद्यासागर इंस्टीट्यूट से पूरी की थी। 01 मई, 1897 को रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। वे बचपन से ही दर्शन, धर्म, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, कला और साहित्य सहित विषयों में रुचि थी और उनके गुरु जी का नाम रामकृष्ण परमहंस था।

National Youth Day 2021 Speech in Hindi 300 Words

National Youth Day Speech in Hindi

National Youth Day Speech in Hindi

नमस्कार मेरे मित्रों, अध्यापकगण एवं निर्णायक मण्डल॥ आज मैं आप सभी के समक्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्पीच देने के लिए प्रस्तुत हुआ हूँ, आशा है आप सभी मेरे भाव ध्यानपूर्वक सुनेंगे।

भारत में, ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन महान भारतीय दार्शनिक, स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था। भारत सरकार ने 1984 में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी की तिथि को घोषित किया और 1985 से हर साल 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता (कलकत्ता) में हुआ था। उनका मूल नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था, उनके पिता, विश्वनाथ दत्त कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक वकील थे, उनकी माता भुवनेश्वरी देवी एक ग्रहणी थीं। स्वामी विवेकानंद ने पैदल ही पूरे भारत की यात्रा की, वो 1893 में शिकागो धर्म संसद में गए और 1896 तक अमेरिका में रहे।

स्वामी विवेकानंद ने 9 दिसंबर 1898 को कलकत्ता के निकट गंगा नदी के किनारे बेलूर में ‘रामकृष्ण मठ’ की स्थापना की। उन्होंने ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना की।

स्वामी विवेकानंद एक संत व भारत के सच्चे देशभक्त थे, उन्होंने कई विषयों पर अपने बहुमूल्य विचार दिये हैं। स्वामी विवेकानंद ने योग, राजयोग तथा ज्ञानयोग जैसे ग्रंथों की रचना की। स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं देश की सबसे बड़ी दार्शनिक संपत्ति हैं। इस दार्शनिक गुरु की जन्म तिथि पर युवा दिवस घोषित करने का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी में इन पवित्र आदर्शों को पैदा करना है।

सन् 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन यानी कि 12 जनवरी को प्रतिवर्ष रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय के साथ ही उनकी शाखा केन्द्रों पर स्वामी विवेकानंद के प्रति काफी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। विभिन्न स्थानों पर इस दिन मंगल आरती, होम, ध्यान, भक्ति-गीत, धार्मिक प्रवचन और संध्या आरती आदि का आयोजन होता है। देश की लगभग सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

धन्यवाद…!


Speech on National Youth Day in Hindi 500 Words

Speech on National Youth Day in Hindi

राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण हिंदी भाषा में

नमस्कार मेरे मित्रों, अध्यापकगण एवं निर्णायक मण्डल। आज मैं आप सभी के समक्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण देने के लिए प्रस्तुत हुवा हूँ आशा है आप सभी मेरे भाव ध्यानपूर्वक सुनेंगे।

युगपुरुष, वेदांत दर्शन के पुरोधा, मातृभूमि के उपासक, विरले कर्मयोगी, दरिद्र नारायण मानव सेवक, तूफानी हिन्दू साधु, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत व प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (आधुनिक नाम कोलकाता) में पिता विश्वनाथ दत्त और माता भुवनेश्वरी देवी के घर हुआ था। दरअसल, यह वो समय था, जब यूरोपीय देशों में भारतीयों व हिन्दू धर्म के लोगों को हीनभावना से देखा जा रहा था व समस्त समाज उस समय दिशाहीन हो चुका था।

भारतीयों पर अंग्रेजियत हावी हो रही थी तभी स्वामी विवेकानंद ने जन्म लेकर न केवल हिन्दू धर्म को अपना गौरव लौटाया अपितु विश्व फलक पर भारतीय संस्कृति व सभ्यता का परचम भी लहराया। “नरेन्द्र” से “स्वामी विवेकानंद” बनने का सफर उनके हृदय में उठते सृष्टि व ईश्वर को लेकर सवाल व अपार जिज्ञासाओं का ही साझा परिणाम था।

बचपन में नरेन्द्र का हर किसी से यह सवाल पूछना- “क्या आपने भगवान को देखा है ?”, “क्या आप मुझे भगवान से साक्षात्कार करवा सकते हैं ?” लोग बालक के ऐसे सवालों को सुनकर न केवल मौन हो जाते, अपितु कभी-कभार जोरों से हंसने भी लगते थे, पर नरेन्द्र का सवाल हंसी बौछारों के बाद भी वही रहता- “क्या आपने भगवान को देखा है ?”

👉 समय की करवट के साथ नरेन्द्र, स्वामी रामकृष्ण परमहंस से जा मिले और वही सवाल दोहराते हैं- “क्या आपने भगवान को देखा है?, क्या आप मुझे भगवान के दर्शन करवा सकते हैं?”

👉 तब उन्हें उत्तर मिलता है– “हां! जरूर क्यों नहीं।”

👉 रामकृष्ण परमहंस ने नरेन्द्र को माँ काली के दर्शन करवाए और नरेन्द्र ने माँ काली से 3 वरदान मांगे => ज्ञान, भक्ति और वैराग्य

यहां से ही नरेन्द्र के मन में अंकुरित होता धर्म और समाज परिवर्तन का बीज वट वृक्ष में तब्दील होने लगता है।

स्वामी विवेकानंद देश के कोने-कोने में गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के आशीर्वाद से धर्म, वेदांत और संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए निकल पड़ते हैं। इसी श्रृंखला में स्वामी विवेकानंद का राजस्थान भी आना होता है। यहीं खेतड़ी के महाराजा अजीतसिंह ने उन्हें “विवेकानंद” नाम दिया और सिर पर स्वामिभान की केसरिया पगड़ी पहनाकर अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म परिषद में हिन्दू धर्म व भारतीय संस्कृति का शंखनाद करने के लिए भेजा।

स्वामी विवेकानंद को विश्व धर्म परिषद में पर्याप्त समय नहीं दिया गया। किसी प्रोफेसर की पहचान से अल्प समय के लिए स्वामी विवेकानंद को शून्य पर बोलने के लिए कहा गया। अपने भाषण के प्रारंभ में जब स्वामी विवेकानंद ने “अमेरिकी भाइयों और बहनों” कहा तो सभा के लोगों के बीच करबद्ध ध्वनि से पूरा सदन गूंज उठा। उनका भाषण सुनकर विद्वान चकित हो गए, यहां तक कि वहां की मीडिया ने उन्हें “साइक्लॉनिक हिन्दू” का नाम दिया। स्‍वामी विवेकानन्‍द की मृत्‍यु 39 वर्ष की अवस्‍था में बेलूर मठ में 4 जुलाई 1902 को हो गई थी, और तभी भारत ने अपना एक नेता खो दिया।

अंत में मैं यह जरूर बोलना चाहूँगा कि भले ही स्वामी विवेकानंद आज हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनकी कही हुई बातें भारत के भविष्य में हमेशा अमर रहेंगी। ऐसे वीर नेता को मेरा सलाम… धन्यवाद।


नेशनल यूथ डे का क्या है इतिहास?

भारत में युवा दिवस हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी। जब भारतीय सरकार ने स्वामी विवेकानंद द्वारा देश के उत्थान में किए गए प्रयासों के लिए उनके जन्मदिवस को अर्थात 12 जनवरी के दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की। तभी से देश में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है और तभी से विश्व के अन्य देशों में भी युवा दिवस मनाने की शुरुआत की।


अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 पर भाषण

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पूरे विश्व में युवाओं के अधिकारों, एवं उनके समक्ष खड़े मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। किसी भी देश के युवाओं को उस देश की रीड की हड्डी भी कहा जाता है। क्योंकि अगर देश के युवाओं को सही राह दिखा कर उनका मार्गदर्शन किया जाए तो किसी भी देश के युवा उस देश के विकास के मुख्य भागीदार बन सकते हैं। युवाओं को रोजगार देना उनके अधिकारों की पूर्ति करना बेहद आवश्यक है।

  • 👉 भारत के संदर्भ में बात करें तो हमारे देश को युवाओं के देश के तौर पर संबोधित किया जाता है। क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक भारत में 35 वर्ष तक की उम्र तक के 65 करोड़ लोग हैं।
  • 👉 संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णय अनुसार वर्ष 1985 को अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था। लेकिन पहली बार वर्ष 2000 में इसका आयोजन किया गया।
  • 👉 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें परेड संगीत समारोह इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे विश्व में युवाओं के साथ इंटरनेट के जरिए संवाद करने की कोशिश की जाती है।
  • 👉 संक्षेप में कहें तो अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व के युवाओं के आर्थिक सामाजिक एवं राजनैतिक मुद्दे पर उनकी भागीदारी को बढ़ाना तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर उनकी भूमिका पर गौर करना है।

राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 की थीम क्या है?

हर साल की तरह इस साल भी बीते 12 अगस्त को युवा दिवस सेलिब्रेट किया गया था। जिसकी थीम Youth Engagement for Global Action थी। इस Theme का मुख्य उद्देश्य स्थानीय, राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर उन तरीकों को उजागर करना है जिससे युवा राष्ट्रीय तथा बहुपक्षीय संस्थानों (इंस्टिट्यूट) को समृद्ध करने में भागीदारी दें। इसके साथ ही राजनीति में युवाओं के प्रतिनिधित्व और उनकी भूमिका को समझते हुए उन्हें किस तरह औपचारिक, संस्थागत राजनीति में जोड़ा जाए इस पर भी विचार विमर्श करना था।

संक्षेप में कहें तो राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी युवाओं की सहभागिता को बढ़ाना इस थीम का उद्देश्य था। कोरोना के चलते इस साल युवा दिवस की चहल-पहल फीकी ही रही! क्योंकि घर बैठे युवा दिवस की बधाइयां विश्व स्तर पर की गई। हालांकि आसार हैं कोविड-19 बीमारी के खत्म होने के बाद अगले वर्ष हर साल की तरह युवा दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा।


राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

स्वामी विवेकानंद के महान जीवन से प्रेरित होकर आज के युवा “युवा दिवस” को मनाकर स्वामी विवेकानंद को याद करते है। इसलिए अगर आप भी इस दिवस को लेकर उत्साहित हैं तो आप अन्य मित्रों एवं युवाओं को इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। पेश हैं इस मौके पर युवा दिवस कुछ शुभकामना संदेश

National Youth Day 2021 Wishes in Hindi

आगे बढ़े और देश को भी आगे बढ़ाएं इसी कामना के साथ देश के युवाओं को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाले हमारे राष्ट्र को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।


उत्साह और उमंग के पर्याय देश के सभी युवाओं को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।


सभी युवा देश के भविष्य निर्माता हैं, अतः से भी अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर देश के विकास में सहभागी बनें। हैप्पी यूथ डे


महान विचारक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें शत शत नमन देश के सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।


National Youth Day 2021 Quotes in Hindi

स्वामी विवेकानंद के विचार ऊर्जा के स्त्रोत कहें जाते हैं जिन्हें पढ़कर कोई भी व्यक्ति जिंदगी में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए फिर से उत्साहित हो उठता है। जीवन पर्यंत, हमेशा उनका झुकाव अध्यात्म की ओर था लेकिन वह देश के युवाओं को हमेशा संगठित करने और उन्हें अपने जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे। पेश है राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरणादायक विचार जिनकी वजह से लाखों लोग इस महापुरुष को अपना आदर्श मानने लगे।


जब तक जीना है समझो तब तक सीखना है… अनुभव ही जगत में व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है।


इंसान जो बोलता है वही काटता है, हम ही अपने भाग्य विधाता होते हैं, अर्थात मनुष्य के कर्म ही उसकी तकदीर बनाते हैं।


एक समय में सिर्फ एक काम करो और उस काम में अपनी पूरी आत्मा डाल दो और बाकी सभी चीजें भूल जाओ..


दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।


हमें सदैव एक नायक बनना चाहिए और कहना चाहिए कि मुझे कोई डर नहीं है।


अगर आपको स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में अच्छे से पढ़ना है तो आप स्वामी विवेकानन्द का जीवन परिचय वाला लेख पढ़ सकते है।

मैं इस लेख का अंत अब यही पर कर रहा हूँ, आशा है यह स्पीच आपके लिए आसान होगी अथवा आपके बच्चों को याद करने में किसी भी तरह कि कोई समस्या नहीं आई होगी। आपको राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण का यह लेख कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा और यदि आप चाहे तो इस लेख को सोशल मीडिया की मदद से अपने दोस्तों के साथ या फिर दूर बैठे बच्चे या भाई-बहन के साथ शेयर कर सकते हैं। अपने ज्ञान के भंडार को और बढ़ाते रहे, यह लेख से आपने क्या सीखा कमेंट के माध्यम से आप हम से शेयर कर सकते हैं।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यदि आप मेरी वेबसाइट को रोज़ विसिट करके नये लेख को पढ़ते है तो मैं आपको बता दूँ कि जल्द ही मैं आपके लिए एक नया लेख ज़रूर अपडेट करूंगा। अगर आपको कोई लेख पढ़ना है और वो जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर नहीं मिलती तो आप कमेंट के माध्यम से अपना विषय हमें बता सकते हो हम जल्द से जल्द आपके लिए उस विषय पर लेख लिखेंगे।

क्या आपको पता है ? ⇓

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *